रामलीला पर परियोजना प्रस्तुत करें।
Answers
Answer:
I dnt come hindi
Answer:
आज से रामलीलाएं शुरू हो रही हैं। तुम भी हर साल देखने जाते ही होगे। पर क्या तुम जानते हो कि रामलीला कब से होनी शुरू हुई, कितनी तरह की होती है और कहां-कहां की प्रसिद्ध है, चलो आज इन बातों को जानते हैं रजनी अरोड़ा से
आज से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। घर-घर में दुर्गा मां का पूजन होता है और साथ ही शुरू होता है नौ दिन चलने वाली रामलीला के मंचन का सिलसिला। रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन की प्रमुख घटनाओं को दर्शाया जाता है। इसमें कई कलाकार रामजन्म से लेकर रावण-वध और भरत-मिलाप जैसी घटनाओं का मंचन करते हैं। दशमी के दिन रावण-वध होता है और रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जलाए जाते हैं।
इस तरह नौ दिन चला रामलीला का यह सिलसिला बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक दशहरा पर्व पर आकर थमता है। लेकिन क्या तुम जानते हो कि सदियों से चली आ रही रामलीला के मंचन की परंपरा कब और कैसे शुरू हुई और आज देश-विदेश में कहां-कहां इसका भव्य आयोजन किया जाता है?
कैसे शुरू हुई रामलीला
रामलीला लोक-नाटक का एक रूप है, जिसका विकास मूलत: उत्तर भारत में हुआ था। इसके प्रमाण लगभग ग्यारहवीं शताब्दी में मिलते हैं। पहले यह महर्षि वाल्मीकि के महाकाव्य ‘रामायण’ की पौराणिक कथा पर आधारित था, लेकिन आज जिस रामलीला का मंचन किया जाता है, उसकी पटकथा गोस्वामी तुलसीदास रचित महाकाव्य ‘रामचरितमानस’ की कहानी और संवादों पर आधारित है। रामलीला का मंचन तुलसीदास के शिष्यों ने 16वीं सदी में सबसे पहले किया था। कहा जाता है कि उस समय के काशी नरेश ने गोस्वामी तुलसीदास के रामचरितमानस को पूरा करने के बाद रामनगर में रामलीला कराने का संकल्प लिया था। तभी से देशभर में रामलीला का प्रचलन शुरू हुआ।
Explanation: