Hindi, asked by pankajbhoy20596, 1 month ago

रामनाथ गबन का प्रधान पात्र और नायक है इस कथन की विवेचना कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ रमानाथ गबन का प्रधान पात्र और नायक है, इस कथन की विवेचना कीजिए​ ?

✎... ‘रमानाथ’ गबन उपन्यास का प्रमुख पात्र है, उपन्यास का नायक भी है। इसको इस बात से समझते हैं...

रमानाथ गबन उपन्यास का नायक है। उपन्यास के जितने भी पुरुष पात्र हैं, उसमें सबसे प्रमुख पात्र रमानाथ ही है। उपन्यास की सारी घटनाओं का वह केंद्र बिंदु है। उपन्यास में निरंतर आगे बढ़ने पर उसका चरित्र के आधार पर कहानी का कथानक विकसित होता जाता है। उसके चरित्र को दो भागों में बांटा जा सकता है। पहला प्रयाग में उसके गृहस्थ जीवन का चरित्र और बाद में उसके कोलकाता प्रवास के दौरान का चरित्र।

पूरे उपन्यास में उसका चरित्र एक ही धारा में प्रवाहित होता चला गया है और अलग-अलग परिस्थितियों के कारण उसके चरित्र में अलग-अलग विभिन्न विभिन्नताें भी मिलती गई हैं। वह शुरू से लेकर अंत तक उपन्यास में बना रहता है, इस कारण इन सभी बातों से स्पष्ट होता है कि रमानाथ गबन उपन्यास का प्रधान पात्र और नायक है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions