Hindi, asked by sumansharmanata, 6 months ago

रामस्वरूप बैठक के कमरे में वाद्य यात्रा क्यों रखवाते हैं​

Answers

Answered by shishir303
8

● रामस्वरूप बैठक के कमरे में वाद्य यंत्र क्यों रखवाते हैं​?

► रामस्वरूप बैठक के कमरे में वाद्य यंत्र इसलिए रखवाते हैं, क्योंकि उनकी पुत्री उमा को देखने जो भी लड़के वाले आते हैं, वह लड़की से गाने की फरमाइश करते हैं। उन्होंने अपनी पुत्री उमा के संबंध में बताया है कि वह अच्छा गाती है, इसलिए रामस्वरूप बैठक में वाद्य यंत्र रखो आते हैं, ताकि उनकी पुत्री उमा अपनी गायन कला प्रस्तुतीकरण दे सके।

‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी में एकांकीकार ने समाज की उस प्रवृत्ति पर व्यंग किया है जिसमें लड़कियों को केवल भेड़-बकरी की तरह समझा जाता है अर्थात शादी तय करते समय उनकी इच्छाओं का कोई सम्मान नहीं किया जाता और उन्हें उनकी मर्जी पूछे बिना किसी के साथ भी बांध दिया जाता है। इस एकांकी की एक पात्र उमा पढ़ी-लिखी स्वावलंबी और आत्म स्वाभिमान से परिपूर्ण युवती है, जो इन रुढ़िवादी परंपराओं को तोड़ देती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions