Hindi, asked by anushkadube25jan, 1 day ago

रामस्वरूप गोपाल प्रसाद और शंकर में से आपका प्रिय पात्र कौन है तर्क सहित उत्तर लिखो

उमा जैसी लड़की की समाज को अति आवश्यकता है क्यों तर्क सहित उत्तर लिखो

दहेज प्रथा की समाप्ति के लिए अपने कोई पांच सुझाव लिखो



ans should be around 50 words



Answers

Answered by AnarghyaHebbar
1

Explanation:

उमा जैसी लड़की ही समाज के लिए सही व्यक्तित्व है। वह निडर है, साहसी भी है। जहाँ एक ओर माता-पिता का सम्मान रखते हुए वह गोपाल प्रसाद जी व उनके लड़के शंकर के सम्मुख खड़ी हो जाती है, उनके कहने पर वह गीत भी गाती है तो दूसरी तरफ़ निर्भयता पूर्वक गोपाल जी को उनकी कमियों का एहसास कराते हुए तनिक भी नहीं हिचकती। उसमें आत्मसम्मान की भावना है। उसी आत्मसम्मान के लिए वह अपना मुँह भी खोलती है।

Similar questions