Hindi, asked by tanishkmalik2020, 8 months ago

रामस्वरूप की व्यस्तता को रेखांकित करते हुए बताइए कि एक पिता को अपनी बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए क्या करना चाहिए ncert class9 kritika

Answers

Answered by rajak815478
10

२ामस्वरूप की व्यस्तता को देखते हुए हम यही कहेगे कि एक पिता को अपनी बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उसे उचित शिक्षा, अपने हक के लिए आवाज उठाने कि शक्ति व आजादी देनी चाहिए ताकि भविष्य में वह अपने लिए अच्छा बुरा सोचने के काबिल हो और समाज की तमाम वो बेटी जो शिक्षा से बंचित है उसके लिए मिसाल बन सके

और इस तरीके से न हम केवल अपनी बच्चियों का भविष्य , उज्जवल करेंगे बल्कि तमाम बच्ची की जिंदगी शिक्षित और सुखी हो जाएगी

Similar questions