Hindi, asked by tuhinabaruah2006, 7 months ago

रामस्वरूप ने गोपाल प्रसाद और उनके बेटे शंकर के बारे में प्रेमा को क्या बताया​

Answers

Answered by shishir303
3

‘रीढ़ की हड्डी’ नाटक में रामस्वरूप ने प्रेमा को गोपाल प्रसाद और उनके  बेटे शंकर के बारे में यह बताया कि गोपाल प्रसाद पढ़े-लिखे किंतु दकियानूसी ख्यालों वाले व्यक्ति हैं। कहने को तो वे वकील हैं, ऊंची ऊंची सभा-सोसाइटियों में जाते रहते हैं, लेकिन वह अपने लड़के के लिए बहू ऐसी चाहते हैं, जो ज्यादा पढ़ी-लिखी ना हो।

शंकर के बारे में बताते हुए गोपाल प्रसाद ने प्रेमा को बताया कि जिस तरह बाप सेर है, तो बेटा सवा सेर। लड़का बीएससी करने के बाद लखनऊ में ही मेडिकल कॉलेज में पढ़ता है। वह कहता है कि शादी का सवाल दूसरा है और तालीम का सवाल दूसरा है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

रामस्वरूप बैठक के कमरे में वाद्य यात्रा क्यों रखवाते हैं  

https://brainly.in/question/22534817  

═══════════════════════════════════════════

8. शंकर के पिता (गोपालप्रसाद) पेशे से डाॅक्टर थे या नही ? class 9 ridh ki haddi

https://brainly.in/question/23879351

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions