Hindi, asked by badhmaja2406, 11 months ago

रज़ा ने अकोला में ड्राइंग अध्यापक की नौकरी की पेशकश क्यों नहीं स्वीकार की?

Answers

Answered by jayathakur3939
12

प्र्शन :-  रज़ा ने अकोला में ड्राइंग अध्यापक की नौकरी की पेशकश क्यों नहीं स्वीकार की ?

उत्तर :- मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लेखक को जे . जे स्कूल में दाखिला के लिए छात्रवृति मिली थी | मगर वह समय पर दाखिला नहीं ले पाए इसलिए सरकार नें छात्रवृति वापिस ले ली गई | सरकार नें उन्हे अकोला में ड्राइंग अध्यापक की नौकरी की पेशकश की लेकिन उन्होने स्वीकार नहीं की क्यूंकि रज़ा को बंबई शहर, यहाँ का वातावरण, गैलेरियाँ, यहाँ के लोग और मित्र बड़े पसंद आए और उन्होंने यहीं रहने का अपना मन बना लिया था |

Answered by Anonymous
5

रज़ा ने अकोला में ड्राइंग अध्यापक की नौकरी की पेशकश स्वीकार नहीं की कारण

• उन्होंने निश्चय किया कि वे मुंबई में रहकर ही अध्ययन करेंगे।

• उन्हें मुंबई शहर तथा वहां का वातावरण बहुत पसंद आया।

,• मुंबई में उनके मित्र बन गए, उनका व्यवहार भी उन्हें बहुत भाया।

• चित्रकला उनका व्यवसाय नहीं उनके अंतर आत्मा की आवाज थी।

• चित्रकला को व्यवसाय प्रधान बनाने के पक्ष में वे नहीं थे।

Similar questions