Hindi, asked by abdulkhan6383583, 17 days ago

रानी एलिज़ाबेथ के दरज़ी की परेशानी का क्या कारण था? उसकी परेशानी को आप किस तरह तर्कसंगत ठहराएँगे?

Answers

Answered by aajaxkhan4722
1

Answer:

रानी एलिजाबेथ के दर्जी की परेशानी का कारण रानी के द्वारा भारत नेपाल और पाकिस्तान के दौरे के समय पहने जाने वाली पोशाकों की विविधता, सुंदरता और आकर्षण था। इन पोशाकों में रानी कैसी लगेगी? दर्जी की परेशानी उसकी अपनी दृष्टि से तर्कसंगत थी। हर व्यक्ति अपने द्वारा किए गए कार्य को सर्वश्रेष्ठ रूप में प्रस्तुत करना चाहता है ताकि वह दूसरों द्वारा की गई प्रशंसा को सहज रूप में बटोर सके। एलिजाबेथ उस देश की रानी थी जिसने उन देशों पर राज्य किया था जहां अब वह दौरे पर आ रही थी। हर व्यक्ति की दृष्टि में पहली झलक शारीरिक सुंदरता एवं वेशभूषा की होती है। इसी कारण वह बाहर से आने वाले व्यक्ति के समय अपना मत बनाता है। यही कारण है कि दरजी रानी के लिए अति सुंदर एवं आकर्षक पोशाक बनाना चाहता था यही उसके परेशानी का कारण भी था।

Explanation:

Mark me as brainliest please

Similar questions