रानी लक्ष्मीबाई के बचपन का क्या नाम था?
1) रनु 2) तनु 3) मनु
Answers
Answer:
1st one because her name Rani lakshmi. bai
Answer: 3) मनु
Explanation:
सबने फिरंगी को खत्म करने की ठानी, सत्रहवीं सदी में तलवार पुरानी थी। यह कविता तो आपने सुनी ही होगी और क्यों नहीं सुनी होगी यह कविता हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, क्योंकि ये पंक्तियाँ झाँसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई के अलावा हमें एक नया जोश देती हैं।
रानी लक्ष्मीबाई को झांसी की रानी के नाम से भी जाना जाता है। वह मराठा शासित झांसी राज्य की रानी थीं, जिनका जन्म 19 नवंबर 1828 को वाराणसी में हुआ था। रानी लक्ष्मीबाई उन महिलाओं में से एक थीं जिन्होंने ब्रिटिश सरकार को गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने महज 29 साल की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और युद्ध के मैदान में ब्रिटिश सरकार को वीरता दिखाकर अपनी वीरता का परिचय दिया।
झांसी की रानी के नाम से मशहूर रानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवंबर 1828 को वाराणसी में हुआ था। उनके बचपन का नाम मणिकर्णिका था, जिन्हें प्यार से मनु के नाम से जाना जाता था। उनके पिता का नाम मोरोपंत तांबे और माता का नाम भागीरथीबाई था। रानी लक्ष्मीबाई ने बचपन से ही शास्त्रों की शिक्षा के साथ-साथ तलवारबाजी करना भी सीख लिया था और धीरे-धीरे इस कला में निपुण होने के कारण रानी लक्ष्मी बाई को महारानी लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाने लगा।
#SPJ6