Hindi, asked by rohansorot09, 5 months ago

रानी लक्ष्मीबाई के जीवन का संक्षिप्त परिचय

Answers

Answered by Braɪnlyємρєяσя
4

लक्ष्मीबाई का जन्म वाराणसी में 19 नवम्बर 1828 को हुआ था। उनका बचपन का नाम मणिकर्णिका था लेकिन प्यार से उन्हें मनु कहा जाता था। उनकी माँ का नाम भागीरथीबाई और पिता का नाम मोरोपंत तांबे था। मोरोपंत एक मराठी थे और मराठा बाजीराव की सेवा में थे।

Answered by twinkle381466
0

Answer:

रानी लक्ष्मीबाई (जन्म: 19 नवम्बर 1828[1] – मृत्यु: 18 जून 1858) मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी और 1857 की राज्यक्रांति की द्वितीय शहीद वीरांगना (प्रथम शहीद वीरांगना रानी अवन्ति बाई लोधी 20 मार्च 1858 हैं) थीं। उन्होंने सिर्फ़ 29 साल की उम्र में अंग्रेज़ साम्राज्य की सेना से युद्ध किया और रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुईं। बताया जाता है कि सिर पर तलवार के वार से शहीद हुई थी लक्ष्मीबाई की।[2]

लक्ष्मीबाई

फ़र्रूख़ाबाद के नवाब के महल में रानी लक्ष्मीबाई का कलात्मक चित्रण

पूर्ववर्ती

गंगाधर राव

उत्तरवर्ती

ब्रितानी राज

जन्म

मणिकर्णिका तांबे

19 नवम्बर 1828

वाराणसी, भारत

निधन

17-18th जून 1858 (उम्र 29)

कोटा की सराय, ग्वालियर, भारत

जीवनसंगी

झाँसी नरेश महाराज गंगाधर राव नेवालकर

संतान

दामोदर राव, आनंद राव (गोद लिया)

घराना

नेवालकर

पिता

मोरोपंत तांबे

माता

भागीरथी सापरे

Similar questions