Hindi, asked by deepusunkara4053, 10 months ago

रानी लक्ष्मीबाई के युद्ध कौशल का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by kavayasharma2000
10

Answer:

रानी लक्ष्मीबाई की. बचपन से ही अस्त्र-शस्त्र संचालन, व्यूह रचना, सेना घेरना आदि सैन्य क्रिया-कलापों में बहुत रुचि थी। जब उनको अँग्रेजों से युद्ध हुआ तो उनके युद्धकौशल का प्रमाण भी सामने आया। जब अँग्रेज सेनानायक लेफ्टिनेंट वॉकर ने रानी को दुर्बल नारी समझने की मूर्खता की तो रानी तलवार लेकर उस पर टूट पड़ी और वॉकर को घायल होकर भागना पड़ा। इसी प्रकार रानी ने स्मिथ को भी अपने युद्ध कौशल से परास्त किया। जब यूरोज ने रानी को पीछे से घेर लिया तो भी. रानी घबराई नहीं। वह मार-काट मचाती हुई अँग्रेजी सेना के घेरे से निकल गई। अन्त में अकेली रानी पर अनेक अँग्रेज सैनिकों ने मिलकर आक्रमण कर दिया और रानी वीरतापूर्ण संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गई।

Explanation:

Answered by gbarman74
3

Answer:

बचपन से ही अस्त्र-शस्त्र संचालन, व्यूह रचना, सेना घेरना आदि सैन्य क्रिया-कलापों में बहुत रुचि थी। ... इसी प्रकार रानी ने स्मिथ को भी अपने युद्ध कौशल से परास्त किया। जब यूरोज ने रानी को पीछे से घेर लिया तो भी. रानी घबराई नहीं।

Similar questions