Hindi, asked by dhillonsaab07639, 5 months ago

रानी लक्ष्मी बाई पर कौनसी लीला स्थली है​

Answers

Answered by sujalsail1
1

Explanation:

रानी लक्ष्मीबाई (जन्म: 19 नवम्बर 1828[1] – मृत्यु: 18 जून 1858) मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी और 1857 की राज्यक्रांति की द्वितीय शहीद वीरांगना (प्रथम शहीद वीरांगना रानी अवन्ति बाई लोधी 20 मार्च 1858 हैं) थीं। उन्होंने सिर्फ़ 29 साल की उम्र में अंग्रेज़ साम्राज्य की सेना से युद्ध किया और रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुईं। बताया जाता है कि सिर पर तलवार के वार से शहीद हुई थी लक्ष्मीबाई की।[2]

लक्ष्मीबाई

झाँसी की रानी

Rani of Jhansi, watercolour on ivory, c. 1857.png

फ़र्रूख़ाबाद के नवाब के महल में रानी लक्ष्मीबाई का कलात्मक चित्रण

पूर्ववर्ती

गंगाधर राव

उत्तरवर्ती

ब्रितानी राज

जन्म

मणिकर्णिका तांबे

19 नवम्बर 1828

वाराणसी, भारत

निधन

17-18th जून 1858 (उम्र 29)

कोटा की सराय, ग्वालियर, भारत

जीवनसंगी

झाँसी नरेश महाराज गंगाधर राव नेवालकर

संतान

दामोदर राव, आनंद राव (गोद लिया)

घराना

नेवालकर

पिता

मोरोपंत तांबे

माता

भागीरथी सापरे

Similar questions