रानी ने किस की मदद से अपने कमरे को सुंदर बनाया से कौन सा
Answers
Answered by
27
Explanation:
ग्वालियर। भारत की आजादी के प्रथम संघर्ष में झांसी की रानी का किरदार बेहद अहम है। ग्वालियर से करीब 100 किलोमीटर दूर झांसी रियासत की रानी का लक्ष्मीबाई का ग्वालियर के साथ गहरा रिश्ता है। ये शहर झांसी की रानी के रणक्षेत्र के रूप में जाना जाता है और उनके समाधि स्थल के रूप में भी।
बनारस में जन्मीं थी झांसी की रानी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी (काशी) के भदौनी क्षेत्र में 19 नवंबर 1835 को जन्मीं रानी लक्ष्मीबाई ने अपने सैनिकों के साथ मिलकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। उनके बचपन का नाम मणिकर्णिका था, लेकिन मां भागीरथी बाई और पिता मोरोपंत उन्हें प्यार से मनु नाम से पुकारते थे। मोरोपंत एक मराठी थे और मराठा बाजीराव की सेवा में थे।
Similar questions