रेणु के पैदल आने पर पिता
Answers
पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा...
(ii) रेणु के पैदल आने पर पिता...
(अ) रोते थे (ब) खुश होते थे (स) गुस्सा होते थे (द) कुढ़ते – भुनते थे
सही उत्तर है...
(द) कुढ़ते – भुनते थे
✎... ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ में लेखिका ‘मृदुला गर्ग’ की एक बहन रेणु एक अलग व्यवहार की लड़की थी, जो जिद्दी लड़की थी जो अपनी जिद के कारण कुछ भी करने का ठान लेती थी। बस न आने पर वह अक्सर ही पैदल स्कूल को निकल जाती थी। स्कूल छूटने पर जब लेखिका के घर गाड़ी रेणु और अचला को लेने बस अड्डे जाती तो रेणु गाड़ी न बैठकर पैदल ही घर चली आती। जब पिता ये देखते कि अचला गाड़ी में बैठी आ रही है, और रेणु पीछे पसीने से तर-बतर पैदल चली आ रही है, पिता का कुढ़ते-भुनते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
रेनू कौन थी? उनके चरित्र की प्रमुख विशेषताएं मेरे संग की औरतें पाठ के आधार पर बताए।
https://brainly.in/question/10213404
लेखिका का बहनें हीन भावना का शिकार क्यों थीं?
https://brainly.in/question/10603833
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
प्रश्न :- रेणु के पैदल आने पर पिता
(अ) रोते थे
(ब) खुश होते थे
(स) गुस्सा होते थे
(द) कुढ़ते – भुनते थे
उतर :- (द) कुढ़ते – भुनते थे l
व्याख्या :-
- रेणु के पैदल आने पर पिता कुढ़ते – भुनते थे l
- "मेरे संग की औरतें" पाठ में लेखिका (मृदुला गर्ग) ने अपनी चौथे नम्बर की बहन रेणु के विषय में लिखा है कि वह जिद्दी या यों कहें कि स्वतंत्र विचारों वाली थी ।
- स्कूल से लौटते समय उसको और अचला को गाड़ी लेने जाती थी लेकिन वह उसे छोड़कर पैदल आना पसन्द करती थी ।
- सच ऐसा बोलती थी कि लोग समझते थे कि मजाक कर रही होगी ।
यह भी देखें :-
मेरे नाना पक्के माने जाते थे
https://brainly.in/question/38634877
'सोहन अगले वर्ष भोपाल गया था' – में अशुद्धि है
https://brainly.in/question/38647107