रेनकोट और बारिश के बारे में बातचीत
Answers
Answered by
0
बारिश की बूंदों का अलग ही आनंद है. हम सभी को अच्छा लगता है बारिश को एंजॉय करना, पर कई बार जब बाहर निकलना हो जरूरी काम से और बारिश होने लगे तो हम सोच-विचार में पड़ जाते हैं कि क्या करें? कहीं ड्रेस खराब हो गई तो? अब बारिश के कारण ऑफिस, स्कूल और कॉलेज का समय तो बदला नहीं जा सकता.
ऐसे में मूड क्यों खराब करना. यही तो वक्त है, जब आप पूरे स्टाइल के साथ अपना सकती हैं खास बारिश की एक्सेसरीज को. रेन कोट से हल हो सकती है स्मार्ट दिखने की ख्वाहिश और बारिश से भी आप रहेंगी सुरक्षित. वह जमाना गया जब रेन कोट का मतलब होता था डल और बोरिंग कलर.
आजकल बाजार में मौजूद हैं एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और कलरफुल रेन कोट. पिंक, यलो, रेड, ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज जैसे खिले-खिले प्लेन कलर्स से लेकर फ्लोरल प्रिंट तक में उपलब्ध हैं ढेर सारे विकल्प. शार्ट व लॉंग जैसा चाहिए वैसा आप खरीद सकती हैं. यही नहीं रेन कोट में बटन या चेन, दोनों में से आपको क्या है पसंद यह भी आपको ही तय करना है तो देर किस बात की, रेन कोट के साथ तैयार हो जाइए बारिश का मजा लेने के लिए.
tara3558:
Hi
Similar questions