Hindi, asked by RYTHAM3301, 10 months ago

रिपोर्ट और रिर्पोताज में क्या अंतर है? (शब्द सीमा- 40 से 60 शब्द)

Answers

Answered by nivabora539
1

Answer:

रिपोर्ट सामान्य शैली में लिखी जाती है जबकि रिपोर्ताज रेखाचित्र शैली में लिखा जाता है। रिपोर्ट घटना होती है जबकि रिपोर्ताज में कथा तत्त्व का मिश्रणं रहता है। संवेदनशीलता रिपोर्ट का आवश्यक तत्त्व नहीं है, जबकि रिपोर्ताज में इसकी उपस्थिति आवश्यक मानी गई है। रिपोर्ट से भिन्न रिपोर्ताज एक साहित्यिक विधा है।

Similar questions