रोप - वे परिवहन तथ्य को समझाइये
Answers
Answered by
1
Answer:
यातायात को सहज करने और लोगों को प्रदूषण और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार रोपवे तथा केबल कार सेवाओं को बढ़ावा देगी। सरकार भारतीय परिवहन का भविष्य रोप-वे, केबल कार और फनीकुलर रेल में देख रही है। इसके लिए सोमवार को भारतीय कंपनी वैपकॉस (Wapcos)ने अस्ट्रेलिया की कंपनी डॉपलमेयर के समझौता हस्ताक्षर किया। यह समझौता हस्ताक्षर केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी के सान्निध्य में हुआ। इस मौके पर नितिन गडकरी जाम और प्रदूषण से राहत पहुंचाने के लिए रोपवे और केबल कार को भारतीय परिवहन का भविष्य बताते हुए कहा भारतीय परिवहन के विकास के लिए नई टक्नोलाॅजी की जरूरत है।
Similar questions