Hindi, asked by mamta84kushwaha, 4 days ago




रुपए ने जब कागज का रूप लिया तो क्या लाभ हुए?​

Answers

Answered by shishir303
0

रुपये ने जब कागज का रूप लिया तो अनेक तरह के लाभ हुए।

  • रुपए के कागज के रूप लेने से वस्तुओं का विनिमय बहुत आसान हो गया।
  • रुपए से पहले मुद्रा धातु के रूप में होती थी, जो कागज की अपेक्षा भारी होती थी, इसलिए अधिक मूल्य की धातु की मुद्रा ले जाने में बेहद कठिनाई होती थी। रुपए के कागज के रूप लेने से मुद्रा का वजन हल्का हो गया, जिससे मुद्रा को ले जाना आसान हो गया।
  • रुपए से पहले धातु की मुद्रा की चोरी डकैती आदि की आशंका रहती थी। रुपये के कागज के रूप में बदल जाने से चोरी डकैती का अंदेशा कम हो गया।
  • रुपए जब कागज में छपने लगा तो मुद्रा निर्माण का खर्चा भी कम हो गया। धातु की मुद्रा में सिक्कों ढालने लगात और समय दोनो अधिक लगते थे, जबकि रुपयों की छपाई फटाफट होने लगी।
  • धातु की मुद्रा अधिक स्थान घेरती थी, रुपये जब कागज पर छपने लगा तो उसे रखने में आसानी होने लगी।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions