Hindi, asked by juhisingh2919, 5 months ago

रूपक अथवा मानवीकरण अलंकार का सोदाहरण परिभाषित करें​

Answers

Answered by bhartirathore299
7

Answer:

  • जब प्राकृतिक वस्तुओं कैसे पेड़,पौधे बादल आदि में मानवीय भावनाओं का वर्णन हो यानी निर्जीव चीज़ों में सजीव होना दर्शाया जाए तब वहां मानवीकरण अलंकार आता है।
  • सागर के उर पर नाच-नाच करती हैं लहरें मधुर गान

  1. जब गुण की अत्यंत समानता के कारण उपमेय को ही उपमान बता दिया जाए यानी उपमेय ओर उपमान में अभिन्नता दर्शायी जाए तब वह रूपक अलंकार कहलाता है
  • पायो जी मैंने राम रतन धन पायो।
Similar questions