Geography, asked by rp9654528916, 5 months ago


रोपण कृषि की किसी पांच विशेषताओं की विश्लेषण कीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
11

Explanation:

रोपण कृषि एक व्यापारिक कृषि है जिसके अंतर्गत बाज़ार में बेचने के लिए चाय , कॉफी , रबड़ , कपास , गन्ना आदि फसलें उगाई जाती हैं ।

रोपण कृषि की मुख्य विशेषताएं :-

1 - खेत का आकर बड़ा होता है ।

2 - बागानों की स्थापना व उन्हें चलाने , रख - रखाव के लिए अधिक पूंजी की आवश्यकता होती है ।

3 - इसमें उच्च प्रबन्ध तकनीकी आधार तथा वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग किया जाता है ।

4 - इसमें किसी एक फसल का उत्पादन किया जाता है ।

5 - इसमें अत्यधिक श्रम की आवश्यकता होती है ।

6 - परिवहन के साधन सुचररूप से विकसित होते हैं जिसके कारण बाज़ार एवं बागान एक दूसरे से जुड़े होते हैं ।

Similar questions