Hindi, asked by pravindkumarchauhan, 8 months ago

(
रूपरेखा के आधार पर कहानी लिखिए :
एक ब्राह्मण स्त्री- नेवला पालना - पानी भरने के लिए बाह
देखना - बच्चे की हत्या की शंका - नेवले पर घड़ा पटकना
पाना - पछतावा - सीख।
मातृभाषा में अनुवाद कीजिए:
हमारे लिए संसार में सबसे अधिक मूल्यवान हमारा शरीर है​

Answers

Answered by franktheruler
2

दी गई रूपरेखा के आधार पर कहानी लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

एक गांव में एक ब्राह्मण स्त्री रहती थी । उस स्त्री ने एक नेवला पाला था। एक दिन वह अपने बच्चे को पालने में सुलाकर बाहर पानी भरने गई।

जब वह बाहर से आई तो उसने देखा कि नेवले के मुंह पर खून लगा हुआ है। वह बहुत क्रोधित हुई क्योंकि उसे शंका हुई कि नेवले ने उसके बच्चे को मार दिया है , उसने आव देखा न ताव , घड़ा जोर से नेवले पर दे मारा । नेवला मर गया। जब वह दौड़कर अन्दर गई तो देखा कि बच्चे के पालने के पास एक सांप मरा हुआ पड़ा है , उसे यह समझते देर न लगी कि नेवले ने सांप को मारकर बच्चे की जान बचाई थी।

उसे बहुत पछतावा हुआ।

शीर्षक : इस कहानी का उचित शीर्षक होगा

" वफादार नेवला" ।

सीख : इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपने जिससे पर नियंत्रण होना चाहिए क्योंकि गुस्से मै हमारी सोचने की क्षमता नष्ट हो जाती है।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/37325784

https://brainly.in/question/26256486

Answered by sourasghotekar123
0

Answer:

दी गई रूपरेखा के आधार पर कहानी लेखन इस प्रकार किया गया है।

एक गाँव में एक ब्राह्मण महिला रहती थी। महिला ने नेवले को पाला था। एक दिन उसने अपने बच्चे को पालने में सुला दिया और बाहर पानी लाने चली गई।

जब वह बाहर से आई तो देखा कि नेवले का मुंह खून से लथपथ था। वह बहुत गुस्से में थी क्योंकि उसे शक था कि नेवले ने उसके बच्चे को मार डाला है, उसने देखा नहीं, घड़े ने नेवले पर जोर से मारा। नेवला मर गया। अंदर भागी तो देखा कि बच्चे के पालने के पास एक सांप मरा पड़ा है, उसे यह समझने में देर नहीं लगी कि नेवले ने सांप को मारकर बच्चे की जान बचाई थी।

उसे बहुत अफ़सोस हुआ।

शीर्षक: इस कहानी का उचित शीर्षक होगा

"वफादार नेवला"।

पाठ: इस कहानी से हमें एक सीख मिलती है कि हमें अपने आप पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि क्रोध में हमारी सोचने की क्षमता नष्ट हो जाती है।

#SPJ5

https://brainly.in/question/22886105

Similar questions