Hindi, asked by kalpita926, 4 months ago

रूपरेखा के आधार पर कहानी लिखो उचित शीर्षक लगाओ एक व्यापारी​

Answers

Answered by shivanktyagi71
7

Answer:

एक व्यापारी:

एक गांव में एक धनवान व्यापारी रहता था लोगों को ब्याज पर पैसे देता था और अपना व्यापार करता था यही उसका काम था यह धनवान जब भी किसी को ब्याज देता था तो कोई भी व्यक्ति उसका पूरा ब्याज नहीं चुका पाता था क्योंकि उसका ब्याज बहुत ही ज्यादा था अगर किसी ने एक बार उधार ले लिया तो वह जीवन भर उस धनवान का कर्जदार ही रहता था जब भी किसी को जरूरत होती थी तो वह व्यक्ति धनवान के पास जाता था वह धनवान ब्याज से पैसे दे दिया करता था तरह धनवान और धनवान होता ही जा रहा था कुछ लोगों के तो खेती और जायदाद भी उस धनवान के पास गिरवी रखे हुए थे पर लोग क्या करते थे जब भी उन्हें जरूरत होती थी तो वह उस धनवान के पास जाते थे मैं उनकी मजबूरियों को देखकर ही उन्हें उधार पैसे देता था और आदमी मजबूरी में और कहां जा सकता है उस धनवान के सामने एक झोपड़ी थी जिसमें एक रामू नाम का व्यक्ति रहता था और उसकी पत्नी दोनों ही उस झोपड़ी में रहते थे 1 दिन गांव में ऐसी समस्या खड़ी हो गई कि सब जगह अकाल पड़ गया और सभी को जरूरत आन पड़ी रामू ने अपनी पत्नी से कहा कि हमें भी उस धनवान से कुछ पैसे उधार ले लेना चाहिए जिससे कि हमारा गुजर बसर हो जाए रामू ने सोचा कुछ दिन और इंतजार कर लिया जाए ऐसा करते करते बहुत दिन भी चुके थे पर कोई और समाधान रामू के पास नहीं था तो रामू ने सोचा कि उस धनवान से ही कुछ पैसे उधार ले लिए जाएं रामू धनवान के पास चला गया रामू सेठ के पास गया और और कहा कि मुझे कुछ पैसे उधार चाहिए धनवान सिंह ने कहा कि मैं समझ सकता हूं गांव में अकाल पड़ा है सभी को जरूरत आन पड़ी है और तुम मेरे घर के सामने ही रहते हो समझ सकता हूं कि तुम्हें पैसों की जरूरत है मैं तुम्हें उधार देने के लिए तैयार हूं

i hope it will help u...

Similar questions