Hindi, asked by bhaifaug, 4 months ago

रूपरेखा के आधार पर कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दिजिए :

एक राजा - लड़ाई में हारना - शत्रु का भय - गुफा में छिपना - दिवार पर चढ़ना - गिरना अंत में सफलता - राजा को हिम्मत आना - साहस जताना - फिर से लडाई करना - जितना - सिख |​

Answers

Answered by primestudent2811
0

Answer:

में ही है यह एक से एक थी डायन में एक थी डायन में एक थी नायिका हैं कि वह भी एक हिम्मतवाले भी नहीं था इस बार तो क्या आप मुद्दों को स्कूल भेजने में सक्षम है कि यह एक थी डायन है यह अनोखा बैग में ही एक थी डायन है कि यह फिल्म दर्शकों में ही है कि यह अनोखा बैग भी नहीं था और मैं तो क्या आप भी चौंक जाएंगे कि यह फिल्म दर्शकों ने खूब सराहा है कि इस तरह बनाए इस दौरान उन्होंने बताया एक थी सोन है कि वह भी आज तक तक तो क्या हुआ था और मैं उसके साथ ही एक से एक थी नायिका हैं और मैं उसके साथ है

Explanation:

please mark me as brainliest answer and follow me and give heart

Answered by kunalthakur65
16

Answer:

बहुत समय पहले की बात है , एक राजा था जो अपने राज्य से बहुत प्रेम करता था | एक दिन किसी दूसरे राज्य के राजा ने उन पर हमला कर दिया और उनका राज्य छीन लेना चाहता था | जब राजा को लगा की वह अब मारा जायेगा तो वह भाग कर एक गुफा मे छुप गया | वह बहुत ही जादा डरा हुवा था की उसको कोई मार न दे | थकान की वजह से उसको वही पर नींद आ गयी और वह सो गया | जब उसकी नीद खुली तो उसने देखा की एक मकड़ी दीवार पर चढ़ रही है और गिर जा रही है ,लेकिन वह हिम्मत नहीं हार रही है | लगातार चढ़ती ही जा रही है और अंत मे वह अपनी मंजिल पर पहुच गयी |राजा यह सब बहुत ही ध्यान से देख रहा था और मन ही मन सोच रहा था की यह इतनी छोटी सी है और लगातार चढ़ती जा रही है | राजा ने खुद को बहुत गिरा हुवा महसूस किया और मन ही मन कुछ करने की ठान ली | वह गुफा से निकलकर बाहर आया और अपना एक ग्रुप बनाया और पूरे जोश के साथ दूसरे राजा पर हमला किया और इस बार उसको सफलता मिल गयी | सब लोग बहुत की परेसान थे की राजा जी के अंदर इतना बदलाव कैसे आया | कुछ लोगो ने हिम्मत कर के जब राजा से पूछा तो राजा ने मकड़ी की कहानी सब को सुनाया और सब लोगो ने राजा की प्रसंसा करने लगे |

इसी तरह हम सब के जीवन मे भी है की हम लोगो को कभी भी हार नहीं माननी चाहिए | कर्म करते रहना चाहिए , सफलता तो एक दिन मिलेगी ही | आप सब को यह कहानी कैसी लगी नीचे कमेंट मे जरूर लिखे |

Similar questions