Economy, asked by YashwiBishwas41591, 11 months ago

रुपये 7 प्रति इकाई पर एक उपभोक्ता वस्तु की 12 इकाईखरीदता है। जब उसळीकीमत गिरकर रुपये 6 प्रति इकाई हो जाती हैं तो वस्तु पर रुपये 72 व्यय करता है प्रतिशत विधि द्वारा किमत माग की लोच करे​

Answers

Answered by shruti202068
0

Explanation:

उपभोक्ता (कंज्यूमर) उस व्यक्ति को कहते हैं, जो विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं का या तो उपभोग करता है अथवा उनको उपयोग में लाता है। वस्तुओं में उपभोक्ता वस्तुएं (जैसे गेहूं, आटा, नमक, चीनी, फल आदि) एवं स्थायी वस्तुएं (जैसे टेलीविजन, रेफरीजरेटर, टोस्टर, मिक्सर, साइकिल आदि)जूडे हुए है। जिन सेवाओं का हम क्रय करते हैं, उनमें बिजली, टेलीफोन, परिवहन सेवाएं, थियेटर सेवाएं आदि सम्मिलित है।

ध्यान रखने योग्य बात है कि उपभोक्ता वह है, जो उपभोग के लिए वस्तुओं एवं सेवाओं का क्रय करता है। यदि कोई फुटकर व्यापारी किसी थोक विक्रेता से वस्तुएं (जैसे,स्टेशनरी का सामान) खरीदता है, तो वह उपभोक्ता नहीं है,क्योंकि वह तो वस्तुओं का क्रय पुनः विक्रय के लिए कर रहा है।

Hope it helps you! plz mark it as brainliest .....

Similar questions