Hindi, asked by paridhi39, 6 months ago

.
रेसिंग साइकिल ' के लिए 25-50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार
कीजिए।
plz answer
I'll mark brainliest to the nice one​

Answers

Answered by vedantkasture47
2

Answer:

हाई स्पीड क्रूजर बाइकों के बारे में आपने खूब पढ़ा और सुना होगा। मुमकिन है, हममें से कई लोगों ने इसे देखा और शायद इसकी सवारी का भी लुत्फ उठाया हो। पल भर में हवा से बातें करने का एहसास कराने वाली इस तरह की बाइकें रफ्तार के दीवानों को खूब लुभाती है। हालांकि इसकी भारी-भरकम कीमतों की वजह से ये हर किसी की पहुंच से कोसों दूर हैं। जब कोई बांका नौजवान फर्राटे भरता हुआ हाई स्पीड बाइक से सामने से निकलता है तो, हममें से कई लोग मन मसोस कर रह जाते हैं। लेकिन अगर आपको बेहद मामूली कीमत पर साइकिल में ही बाइक जैसी रफ्तार मिल जाए तो क्या कहेंगे आप? वह भी सिर्फ पैंडल मार कर। बिना किसी इंधन और ऊर्जा की खपत किए। बगैर जेबें ढीली किए एक साथ रफ्तार, रोमांच और फिटनेस का तड़का। एक बारगी यकीन तो नहीं होता कि ऐसी कोई साइकिल हो सकती है। लेकिन ये सोलह आने सच है। भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच होनहार छात्रों ने इसे सच कर दिखाया है। छात्रों की बनाई हुई इस साइकिल का अगर मास प्रोडक्शन सफल होता है, तो देश में एक बार फिर साइकिल की सवारी का अंदाज बदल जाएगा। साइकिल एक बार फिर शान की सवारी हो जाएगी। इसे खरीदने की होड़ लग जाएगी। देश और दुनिया में ईंधन के बढ़ते उपभोग और उससे उत्पन्न प्रदूषण के खतरों का हल निकल जाएगा। महानगरों से लेकर कस्बों तक में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या से निजात मिल सकेगा।

Explanation:

pleass mark as brainlist and follow me

Attachments:
Similar questions