Hindi, asked by nsmsm27, 11 months ago

रूस के बारे में बताएं।

don't spamm​

Answers

Answered by vaishnavqatar
1

ज्यादातर लोग America और Europe के ही गुणगान गाते रहते हैं. Russia या रूस के बारे में पूछा जाये तो हमें कोई खास जानकारी नहीं है. या तो Media रूस में रूचि नहीं रखती या फिर रूस अपने को मीडिया की नजरों से छुपा कर रखता है. इस लेख में Russia के बारे में 15 ऐसे तथ्य जानिए जोकि आपको हैरत में डाल देंगे.

1) रशिया USA से करीब दोगुना बड़ा है. रशिया इतना बड़ा है कि यहाँ पर 11 अलग-अलग टाइम जोन है.

2) रूस का कुल क्षेत्रफल प्लूटो ग्रह से अधिक है. रूस की लम्बाई-चौड़ाई करीब 10,000 किलोमीटर है जोकि चन्द्रमा के व्यास का लगभग तीन गुना है.

3) Russia के पास प्राकृतिक संसाधनों का खजाना है. रूस के पास जितना पेट्रोलियम, खनिज तत्व आदि है, उसका मूल्य करीब 75 ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक है. रूस में तेल की इतनी सरी पाइपलाइन फैली हुई हैं कि उससे दुनिया को 6 बार लपेटा जा सकता है.

4) दुनिया में Natural Gas का सबसे बड़ा स्रोत रूस के पास है. रूस प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर भी है. दुनिया में कोयले का दूसरा सबसे बड़ा भंडार रूस के पास है. पेट्रोलियम के क्षेत्र में 8 वां सबसे बड़ा स्रोत भी रशिया के पास है.

Russia interesting facts

5) रशिया में बहुतायत में पाए जाने वाले मुख्य धातु और खनिज तत्व इस प्रकार है. तांबा, चूना पत्थर, सोना, मैगनिशियम, माइका, एल्युमीनियम, कोबाल्ट, कोयला, बोरान, आर्सेनिक, टाइटेनियम, निकेल, स्टील, बॉक्साइट, वनैडियम, टिन, टंगस्टन, पोटाश, कैडमियम, पेट्रोलियम, फॉस्फेट आदि.

6) दुनिया के कुल सोने का करीब 40% स्रोत रशिया के पास है. रशिया की Rusal नामक कम्पनी अकेले दुनिया के कुल एलुमिनियम उत्पादन का 11% प्रोड्यूस करती है.

7) दुनिया में इंडस्ट्रियल डायमंड का 25% उत्पादन रूस से आता है. इसके अतिरिक्त महंगे रत्न और पत्थर के क्षेत्र में दुनिया का 25% स्टॉक रूस सप्लाई करता है.

8) दुनिया की 10 सबसे बड़ी नदियों में से 4 रूस में ही है. दुनिया में पाए जाने वाले कुल जंगल का 5वां हिस्सा Russia में साइबेरिया के जंगल कवर करते हैं.

Russia Siberian diamonds  

Siberian diamonds

9) Russia ने दुनिया को हजारों कई महत्वपूर्ण अविष्कार दिए जैसे कि ट्रांसफार्मर, टेप रिकॉर्डर, हेलीकाप्टर, सिंथेटिक रबर, अर्क वेल्डिंग, रेडियेटर, टेलीग्राफ, पाउडर मिल्क इत्यादि. सन 1957 में दुनिया की पहली सैटलाइट स्पुतनिक भी रशिया ने ही बनाई और अन्तरिक्ष में भेजी थी.

10) दुनिया का सबसे बड़ा बम Tsar Bomba रूस के पास है. Tsar Bomba की अद्वितीय मारक क्षमता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यह हिरोशिमा नागासाकी में प्रक्युत एटॉमिक बम से 1400 गुना अधिक शक्तिशाली है. यह एक अकेला बम द्वितीय विश्व युद्ध में प्रयोग किये कुल बमों के 10 गुना के बराबर है.

11) दुनिया में सर्वाधिक न्यूक्लियर हथियार (करीब 8500) रशिया के पास है. Russia दुनिया में हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर भी है.

12) रशिया दुनिया का एक अकेला ऐसा देश है जिसके बॉर्डर 14 देशों को छूते है. ये देश हैं ; नॉर्वे, एस्टोनिया, लाटविया, लिथुआनिया, चाइना, बेलारूस, अज़रबैजान, पोलैंड, मंगोलिया, नार्थ कोरिया, कज़ाकिस्तान, यूक्रेन, जॉर्जिया, फ़िनलैंड.

Answered by Anonymous
4

Answer:-

रूस, या रूसी संघ, पूर्वी यूरोप और उत्तरी एशिया में एक अंतरमहाद्वीपीय देश है। सत्रह हजार एक हाउंड और पच्चीस दो सौवर्ग किलोमीटर में, रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है|

रूसी क्रांति के बाद, रूसी सोवियत फेडेरेटिव सोशलिस्ट रिपब्लिक, सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक के संघ का सबसे बड़ा और अग्रणी घटक बन गया, जो दुनिया का पहला संवैधानिक समाजवादी राज्य है। द्वितीय विश्व युद्ध में मित्र देशों की जीत में सोवियत संघ ने एक निर्णायक भूमिका निभाई, एक मान्यता प्राप्त महाशक्ति और संयुक्त राज्य अमेरिका शीत युद्ध के दौरान उभरने के लिए।

Similar questions