Social Sciences, asked by raghuveersinghr11, 7 months ago

रूस के खिलाफ Poland ने सफल सशस्त्र विरोध किया यह बात सत्य है या असत्य​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

हाल के दौर में दक्षिण एशिया को लेकर में रूस की नीति खासी चर्चा का विषय रही है। रूस और चीन के बीच निकट सहयोग और पाकिस्तान के साथ उसके रिश्तों में आ रही गर्माहट के साथ यह बात तेजी से जाहिर होती जा रही है कि रूस इस क्षेत्र में अपने भारत पर केंद्रित दृष्टिकोण से दूर हटता जा रहा है। यह संक्षिप्त दस्तावेज 1990 के दशक में सोवियत संघ के रूसी संघ में परिवर्तन के दौरान दक्षिण एशिया के बारे में रूस की विदेश नीति में आने वाले बदलावों और निरंतरता का अध्ययन करता है। उसके बाद यह इस क्षेत्र के प्रति रूस की नीति के वर्तमान घटनाक्रमों का आकलन करता है और दलील देता है कि दक्षिण एशिया में रूस की नीति उसके सुरक्षा संबंधी हितों से संचालित हैं, जैसा कि चीन और पाकिस्तान के साथ उसके बदलते समीकरणों से जाहिर है। यह संक्षिप्त दस्तावेज इस प्रचलित दृष्टिकोण को महत्व देता है कि भारत-रूस संबंधों में पहले जैसी गर्माहट का अभाव है, लेकिन या तो संतोष या संदेह के खिलाफ चेतावनी देता है।

Answered by baby2006
4

Answer:

QUESTION:

Russia के खिलाफ Poland ने सफल सशस्त्र विरोध किया |

True or False

ANSWER:

I think it's True

HOPE IT HELPS YOU DEAR

Similar questions