Social Sciences, asked by sg58971773, 6 months ago

रूसी क्रांति या फ्रांसीसी क्रांति के महत्वपूर्ण घटनाओं का क्रमवार चार्ट तैयार करें प्रतिवेदन प्रस्तुत करें​

Answers

Answered by shishir303
2

रूसी क्रांति और फ्रांसीसी क्रांति पर प्रतिवेदन...

रूसी क्रांति...

  • रूसी क्रांति जमींदारों, पूँजीपतियों और सामंतों के खिलाफ मजदूरों और किसानों की क्रांति थी, जिसके परिणास्वरूप रूस समाजवादी व्यवस्था के जनक के रूप में उभरा।
  • रूसी क्रांति 1917 में घटित हुई और यह उस समय विश्व इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना थी। रूसी क्रांति के पश्चात साम्यवाद के एक नए युग का आरंभ हुआ।
  • रूसी क्रांति के कारण गणतंत्र ने जन्म लिया और लोकतंत्र और गणतंत्र की भावना पूरे यूरोप में फैलने लगी।
  • रूस की क्रांति ने समाजवाद को जन्म दिया और मजदूरों तथा किसानों की सत्ता स्थापित हुई।

फ्रांसीसी क्रांति...

  • फ्रांसीसी क्रांति राजशाही और निरंकुशता के खिलाफ आम जनता की क्रांति थी और इस क्रांति में विचारकों और दार्शनिकों की बहुत महत्वपू्र्ण भूमिका रही।
  • फ्रांस की क्रांति के कारण स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे की भावना स्थापित हुई। जबकि
  • फ्रांसीसी क्रांति दोनों उस समय के तानाशाह शासकों, निरंकुश राजशाही और अन्याय एवं अत्याचारी शासन व्यवस्था के खिलाफ आम लोगों की क्रांति थीं।
  • फ्रांसीसी क्रांति के कारण भी गणतंत्र ने जन्म लिया और लोकतंत्र और गणतंत्र की भावना पूरे यूरोप में फैलने लगी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

यूरोप में राष्ट्रवाद उदय के कारण बताइए।  

brainly.in/question/12913770

..........................................................................................................................................

बास्तील के पतन के क्या कारण थे? इसका क्या परिणाम हुआ?  

brainly.in/question/12636613

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions