Hindi, asked by prathampradhan5696, 11 months ago

रास काव्य और रासो काव्य में अंतर क्या है

Answers

Answered by narayanmishra50
41

Answer:

रास काव्य एक रसो से उत्पन्न हुई है और रासो काव्य आदिकाल की एवम् विरगाथा की काव्य है इस काव्य में वीरता पर बहुत महत्व दिया गया है

Answered by shishir303
4

रास काव्य आदि काल में जैन साहित्य में  संबंधित रहा है। जैन परंपरा में जैन कवियों ने रस काव्य में जो वर्णन किया है, वही रास साहित्य के नाम से प्रसिद्ध रहा है। रास साहित्य श्रीकृष्ण के गोपियों के साथ रास से भी संबंधित रहा है, जिसमें कृष्ण और गोपियों की रासलीला का वर्णन किया गया है।

रासो साहित्य चारण कवियों की रचनाएं हैं, जो उन्होंने अपने समकालीन राजाओं की स्तुतिगान के लिए रचित की थीं। रासो साहित्य वीर रस से संबंधित रहा है और इस साहित्य में राजा, महाराजाओं, शासकों की वीरता का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया गया है। यह साहित्य ज्यादातर चारण कवियों द्वारा रचित किया गया है और यह साहित्य अधिकतर राजस्थान में केंद्रित रहा है।

अन्य संबंधित प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...

https://brainly.in/question/12096095

चन्दबरदाई की प्रसिद्ध रचना कौनसी है?

https://brainly.in/question/12502395

'रासो शब्द का अर्थ समझाते हुए चार रासॊ काव्य का नाम लिखिए?

Similar questions