रूस में भारत की हिंदी फिल्में क्यों पसंद की जाती हैं।
Answers
Answer:
रूस का नाम आते ही सबसे पहले यादा आता है राज कपूर का वो गीत... मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिशतानी. सर पे लाल टोपी रूसी , फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी. बस यही नहीं रूस हमारे भारत का सबसे अहम सामरिक व आर्थिक साझेदार है. रूस जिसकी लाल टोपी से पूरी दुनिया कहीं न कहीं प्रभावित रही है.
रूस जहां की लोलिता भी है और लेनिन भी. जहां की अन्ना भी है और पुतिन भी. तो कहने का मतलब ये है कि रूस ने भारत को साहित्य, आर्थिकी और न जाने कितने ही क्षेत्रों में मजबूती देने का काम किया है. यहां तक कि शीत युद्ध के आलम में भी भारत और सोवियत संघ के रणनीतिक, सैनिक, आर्थिक एवं राजनयिक सम्बन्ध रहे हैं. इसी के मद्देनजर हम आपको रू-ब-रू करा रहे हैं रूस से जुड़े ऐसे तथ्यों से जो रूस को यूरेशिया का दिल साबित करते हैं...
1. रूस (मॉस्को) में अमीर लोग ट्रैफिक से बचने के लिए फर्जी एम्बुलेंस का इस्तेमाल करते हैं...
अब यदि अमीरीयत यही सब-कुछ सिखाती है तो ऐसी अमीरी का क्या काम?
2. रूस में पुरुषों के मुकाबले स्त्रियां ज्यादा हैं...
इसे तो एक अच्छी बात कह सकते हैं कि रूस नारी प्रधान देश है.
Explanation:
रूस और भारत के बीच ठीक वही दोस्ती है जो शोले फिल्म में जय और वीरू के बीच है. रूस और भारत के बीच न सिर्फ दांत काटी रोटी वाली दोस्ती है बल्कि वे इस दोस्ती को पूरी तरह निभाते भी हैं. साफ-साफ शब्दों में कहें तो वे एक-दूसरे को बेहद चाहते हैं.