१) रास्ते में मिली पोटली कैसी थी
उत्तर-
-
Answers
Explanation:
रास्ते में मिली पोटलि गुलाबी रंग की थी उस पर सुनहरी रंग की पारी छपी थी
Please follow me and mark as brainlist please
➲ रास्ते में मिली पोटली लाल रंग की थी और लाल रंग के मखमल से बनी हुई उस पोटली पर एक परी का चित्र बना हुआ था।
⏩ ‘उपहार’ नामक कहानी में ऋत्विक नाम के बालक को रास्ते में लाल रंग की मखमल से बनी हुई एक पोटली मिली थी। उस पोटली पर एक परी का चित्र बना हुआ था। ऋत्विक एक गाँव में रहने वाल ईमानदार लड़का था। एक परी ऋत्विक की ईमानदारी की परीक्षा लेना चाहती थी। इसलिये परी ने एक राहगीर बनकर रास्ते में एक पोटली गिरा दी। ऋत्विक को वो पोटली तो उसने उसे खोलकर नही देखा बल्कि राहगीर बनी परी द्वारा पोटली पर दावा करने पोटली उसे लौटा दी। परी ने उसकी ईमानदारी से खुश होकर उसे ढेर सारे पुरुस्कार दिये।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○