रासायनिक खतरो से सावधान कैसे रहना चाहिये
Answers
Answered by
0
Answer:
1.अपने क्षेत्र की सूचना व्यवस्था के जरिये सभी जानकारी प्राप्त करते रहें। सायरन का ध्यान रखें। सूचना और निर्देशों के लिए रेडियो/टीवी देखें-सुनें।
2. कहा जाए तो फौरन घर खाली कर दें। अगर बाहर हों तो घटनास्थल से दूर चले जाएँ। ऊँची जगह पहुँचने की कोशिश करें।
3. यदि घर के अन्दर हों तो खिड़की-दरवाजे बन्द कर लें। सभी सुराखों को टेप या प्लास्टिक से बन्द करें। ऐसे कमरे में शरण लें जिसमें कम से कम सुराख हो। एअर कण्डीशनर बन्द कर दें। शरीर को ढके रहें।
4. आपदा के बाद, प्रदूषण मुक्ति निर्देशों का पालन करें। रासायनिक प्रदूषण से प्रभावित सभी वस्तुओं को इस्तेमाल से पहले साफ करना होगा।
Similar questions