रासायनिक समीकरण से प्राप्त होनेवाली तीन सूचनाओं को लिखें ।
Answers
किसी रासायनिक अभिक्रिया के प्रतीकात्मक निरूपण को रासायनिक समीकरण (chemical equation) कहते हैं।
इसे समीकरण इसलिये कहा जाता है कि इसमें समता चिन्ह (=) का प्रयोग किया जाता है (= के स्थान पर → का भी प्रयोग किया जाता है)। समता चिन्ह के बायीं ओर क्रिया करने वाले (अभिकारक) (reactants) लिखे जाते हैं तथा इसके दायीं ओर उत्पाद(products) लिखे जाते हैं। समीकरण का अधार यह है कि किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले भिभिन्न तत्वों के परमाणुओं की संख्या अभिक्रिया के उपरान्त भी अपरिवर्तित रहती है।
सबसे पहले रासायनिक समीकरण द्वारा रासायनिक अभिक्रिया का निरूपण सन १६१५ में जीन बेग्विन ने किया।
उदाहरण2Na + O2 → 2NaOजब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग नीले (CuSO4)से बदलकर हरा (FeSO4) हो जाता है क्योंकि लोहा कॉपर की अपेक्षा अधिक सक्रिय धातु है। यह कॉपर सल्फेट के गोल में से कॉपर को विस्थापित करने की क्षमता रखता है तथा आयरन सल्फेट विलयन बनता है।
Fe(s) + CuSO4(aq) → FeSO4(aq) + Cu(s)
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/7933238#readmoreकॉपर सल्फेट के विलयन में लोहे का एक टुकड़ा डाल देने पर विलयन का रंग क्यों बदल जाता हैं ?सोडियम सल्फेट और बेरियम क्लोराइड के विलयन (साल्यूशन) का इस्तेमाल कर दोहरी विस्थापन अभिक्रिया (डबल डिसप्लेसमेंट रिएक्शन) करना।रिएक्शन) को ऐसी रासायनिक अभिक्रियाओं (केमिकल रिएक्शन) के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिसमें अभिक्रिया करने वाले दोनों अणुओं में से प्रत्येक के एक घटक का उत्पाद का निर्माण करने के लिए आदान-प्रदान होता है। यानी, अलग अलग यौगिकों (कंपाउंड) के ऋणायन और धनायन दो पूरी तरह से अलग यौगिकों (कंपाउंड) का निर्माण करते हुए स्थानों की अदला बदली करते हैं।
दोहरी विस्थापन अभिक्रिया (डबल डिसप्लेसमेंट रिएक्शन) का प्रतिनिधित्व करने वाला सामान्य समीकरण इस प्रकार लिखा जा सकता है: