*रेशे मुख्यतः प्राप्त होते हैं:*
1️⃣ पादपों से
2️⃣ जन्तुओं से
3️⃣ 1 व 2 दोनों से
4️⃣ इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ 3️⃣ 1 व 2 दोनों से
✎... रेशे मुख्यतः पादप और जन्तु दोनों से प्राप्त होते हैं। रेशम जैसे रेश रेशम के कीड़े से प्राप्त किये जाते हैं। जूट एक प्राकृतिक रेशा है, जो पादपों से प्राप्त किया जाता है।
नायलोन एक संश्लेषित रेशा है, क्योंकि इसका निर्माण संश्लेषित संश्लेषण करके किया जाता है। ऐसे रेशों के निर्माण में अनेक तरह के पेट्रो-रसायनों का उपयोग किया जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
नायलॉन को कृत्रिम रेशम क्यों कहते है?
https://brainly.in/question/34054097
कुछ रेशे संश्लेषित क्यों कहलाते हैं?
https://brainly.in/question/33969536
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions