Hindi, asked by bbbbnnn, 11 months ago

रिश्तेदार को उनके शुभ अवसर पर बधाई के लिए पत्र

Answers

Answered by vaibhav81617
2
hshshshshshshshshhshshbsbsnsnajshdbdbvdbdbdvdvdbdhdhdhdhdhhdhdhdhdhdhdhdhrhehehehrhrhrhrhrhrhdhrheurushshshhshshs
Answered by KrystaCort
8

रिश्तेदार को उनके शुभ अवसर पर बधाई देते हुए पत्र|

Explanation:

बी 12

जनकपुरी पश्चिम,

नई दिल्ली - 110098  

24.11.2019

सादर-नमन  

चाचा-चाची जी,

मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ किआप भी वहाँ अच्छे होंगे। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको आपकी चालीसवीं  सालगिरह की बधाई देना चाहती हूँ। ईश्वर करे आप दोनों सदा ऐसे ही साथ रहे। आपको आपकी सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई हो। मेरी परीक्षाएं होने के कारण मैं आप के निमंत्रण पर भी आपकी इस खुशी में शामिल नहीं हो पाऊंगी। पर परीक्षाएं समाप्त होने पर मैं अवश्य आपसे मिलने आउंगी।  

आशा करती हूँ आप अपनी बेटी द्वारा भेजी गई शुभकामनाओं को इस पत्र के रूप में स्वीकार करेंगे।

आपकी बेटी

गीता

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

brainly.in/question/10720246

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions