Hindi, asked by brainlyuser81, 1 year ago

रिश्वत लेना और देना एक आपराधिक अपराध है। इस कथन को औचित्य दें

Answers

Answered by Anonymous
71

Hello dear user!


रिश्वत लेना और देना एक आपराधिक अपराध है। यह कथन पूर्णतया सत्य है और यह निम्न कथनों के माध्यम से सिद्ध होता है।


रिश्वतखोर हमे कई जगहों पर देखने को मिलती है। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में, सड़क या परिवहन विभाग में या फ़िर किसी भवन निर्माण में।


रिश्वतखोरी निजी मामलों की अपेक्षा सरकारी कामकाजों मे ज्यादा है। जो एक समस्या अभी तक बनी हुई है और जो सुधारने योग्य है।


रिश्वतखोर व्यक्ति देश के भविष्य को अंधेरे मे ले जाने वाला कारीगर होता है जो सिर्फ देश को ही नहीं बल्कि एक निपुण व्यक्ति के भविष्य को खतरे मे ले जाने का मार्ग दिखाता है।


वह व्यक्ति जिसने अपना भविष्य बनाने के लिए वर्षों लगा दिए ; एक झण मे रिश्वत नामक कीड़ा उसके भविष्य को बीमार बना देता है।


रिश्वत लेना और देना मेरे विचार से।


रिश्वत लेना और देना यह पैसों के आदान - प्रदान की ऐसी परंपरा है जो लाभ कमाने के लिए प्रयुक्त होती हैं। तथा जो वर्षों से चली आ रही है। यह एक ऐसा कीड़ा है जो देश को बीमार बना रहा है तथा जिसे उपचार की जरूरत है।


इस प्रकार यह अपराध की श्रेणी में आता है। सरकार ने इस पर कड़ी सजा का प्रावधान भी किया है।


धन्यवाद।


#Together we go far



Answered by gyanankurbaruah84
11

Answer:

rishwat is a bad thing in life. people taking money and giving money black money are criminals. punishment should be given to them.

plz follow and mark as the brainliest.

Similar questions