रेशम कीट के जीवनचक्र की उन दो अवस्थाओं के चित्र बनाइए जो प्रत्यक्ष रूप से रेशम के उत्पादन से संबंधित हैं।
Answers
Answer:
रेशम कीट के जीवनचक्र की उन दो अवस्थाओं के चित्र नीचे संलग्न किए गए हैं जो प्रत्यक्ष रूप से रेशम के उत्पादन से संबंधित हैं।
वे दो अवस्थाएं हैं : (a) रेशम कीट (b) कोकून
Explanation:
मादा रेशम कीट सैकड़ों अंडे देती है। अंडों से निकलने वाला लारवा कैटरपिलर या रेशम कृमि कहलाते हैं । कैटरपिलर वृद्धि करते हैं और प्यूपा बन जाते हैं। प्यूपा अपने आसपास प्रोटीन का एक जाल बुनता है जो वायु में कठोर होकर रेशम का फाइबर बन जाता है। प्यूपा इन रेशों से अपने आप को ढक लेता है और इस आकृति को कोकून कहते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ ( रेशों के वस्त्र तक ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13176455#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित शब्दों का क्या अर्थ है?
(i) पालन (ii) ऊन कटाई (iii) रेशम कीट पालन
https://brainly.in/question/13182768
ऊन के संसाधन के विभिन्न चरणों के क्रम में कुछ चरण नीचे दिए गए हैं। शेषचरणों को उनके सही क्रम में लिखिए।
ऊन कटाई,________________ , छटाई _________________, ________________।
https://brainly.in/question/13184018#