रेशमी कपड़ों की विशेषताएं बताओ?
Answers
Answer:
रेशमी कपड़ों की विशेषताएं
Explanation:
जहाँ अन्य वस्त्रों को मुलायम , मजबूत या चमकदार बनाने के लिए कई तरह के केमिकल प्रोसेस से गुजारा जाता है , वहीं Silk स्वाभाविक रूप से मुलायम और चमकदार होता है . सिल्क से बने कपड़े बहुत मुलायम , चमकदार और शाही होते हैं.
— Silk में नमी या पसीना सोखने की जबरदस्त खूबी होती है . पसीना और नमी के कारण त्वचा में कई प्रकार के इन्फेक्शन होने की सम्भावना होती है . रेशम से बने कपड़े पहनने से स्किन सूखी रहती है और त्वचा की कई परेशानियों से बचाव होता है .
— रेशम के कपड़े से हवा पास होती है . जिसके कारण त्वचा को हवा लगती रहती है .
— रेशमी कपड़े सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडे रहते हैं .
— रेशम का धागा कीट के द्वारा खुद की कीड़े मकोड़े या फफूंद से रक्षा के लिए बनाया जाता है जो एक विशेष प्रकार के प्रोटीन से बना होता है . इसलिए सिल्क के कपड़े में फफूंदी नहीं लगती तथा इसमें डस्ट माईट नहीं होते हैं .
— सिल्क का कपड़ा हाइपो-एलेर्जेनिक होता है यानि इसे पहनने से एलर्जी नहीं होती .
— रेशम के धागे लम्बे और मुलायम होते है अतः इससे बने हुए वस्त्र त्वचा के लिए भी बहुत नर्म होते है . इनसे स्किन पर बिलकुल भी रगड़ नहीं लगती अतः सेंसिटिव स्किन वालों को रेशम के वस्त्र उपयोग करने से बहुत आराम मिलता है .
Answer:
रेशम के कपड़ों की विशेषता
सिल्क से बने कपड़े बहुत मुलायम , चमकदार और शाही होते हैं. — Silk में नमी या पसीना सोखने की जबरदस्त खूबी होती है . पसीना और नमी के कारण त्वचा में कई प्रकार के इन्फेक्शन होने की सम्भावना होती है . रेशम से बने कपड़े पहनने से स्किन सूखी रहती है और त्वचा की कई परेशानियों से बचाव होता है .
please mark as brilliant plz