*‘रेशमा नौकरानी से कपड़े धुलवाती है।‘ वाक्य में कौन सी क्रिया है?*
1️⃣ अकर्मक
2️⃣ सकर्मक
3️⃣ प्रेरणार्थक
4️⃣ संयुक्त
Answers
Answered by
2
Answer:
Ans - 2 is the right answer
Explanation:
hope it is helpful to all
Answered by
0
इसका सही जवाब होगा :
3️⃣ प्रेरणार्थक
व्याख्या :
‘रेशमा नौकरानी से कपड़े धुलवाती है।’ ये एक प्रेरणार्थक क्रिया है।
प्रेरणार्थक क्रिया से तात्पर्य क्रिया के उस रूप से होता है, जिससे यह बोध होता है कि कर्ता स्वयं कार्य नहीं कर रहा है, बल्कि वह किसी अन्य को वह कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहा है। प्रेरणार्थक क्रिया में कर्ता स्वयं कार्य ना करके किसी अन्य व्यक्ति को वह कार्य करने के लिए प्रेरित करता है, इसीलिए उसे प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं। प्रेरणार्थक क्रिया के दो रूप होते हैं।
जैसे,
धोना (धो)
प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप : धुलाना
द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया रूप : धुलवाना
Similar questions