Hindi, asked by adnanmasood78692, 1 year ago

राशन की दुकान पर काम करने वाले लड़के से बातचीत कीजिए। उस बातचीत को संवाद -शैली में लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
5
रामू : क्या चाहिए आपको?

(ऊपर देखते हुए ) श्रवण: मुझे तो 3 किलो चीनी चाहिए है , पर तुम बहुत कम उम्र के प्रतीत हो रहे हो ।

रामू : जी हाँ !! मैं 10 साल का हूँ।

श्रवण : तो इतनी कम उम्र में काम क्यों करते हो ?

रामू : जी जनाब घर की मजबूरी है ।

श्रवण : कुछ पढ़ते लिखते भी हो ?

(तभी दुकानदार बोलता है , श्रवण जल्दी करो । हमे दुकान बंद करनी है ।)

और श्रवण बाबू चीनी लेकर चल देते है ।

#Have A Great Future Ahead !!
Similar questions