History, asked by rohinikumari010119, 5 months ago

राष्ट्र के बारे में 10 पंक्तियां निबंध​

Answers

Answered by negiabhishek236
0

Answer:

मेरा भारत मेरी शान

भारत दुनियां की सबसे पुरानी सभ्‍यताओं में से एक हैं, जो 4,000 से अधिक वर्षों से चली आ रही है और जिसने अनेक रीति-रिवाजों और परम्‍पराओं का संगम देखा है। यह देश की समृद्ध संस्‍कृति और विरासत का परिचायक है।

राष्‍ट्र के इतिहास में उपनिवेशवाद से उबरते एक देश से लेकर 50 वर्षों के अंदर वैश्चिक परिदृश्‍य में एक अग्रणी अर्थव्‍यवस्‍था तक के विकास में उदारता की झलकें दिखाई देती है। लोगों में इन सबसे बढकर राष्‍ट्रीयता की भावना इस विकास के योगदान में सक्रिय रही है। राष्‍ट्र का यह विकसित होता रूप देश और दुनियां में प्रत्‍येक भारतीय के मन में राष्‍ट्रीय गर्व की भावना उत्‍पन्‍न करता है और यह खण्‍ड इसी भावना को सदैव आगे बढाने का एक विनम्र प्रयास है।

Answered by Anonymous
3

Answer:

हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान पूरी शिद्दत और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करना चाहिए। तिरंगा झंडा हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। हमारे राष्ट्रीय पर्व जैसे 26 जनवरी, 15 अगस्त , 2 अक्टूबर पर बहुत ही सम्मान के साथ फहराया जाता है। किसी भी राष्ट्र के लिए उसके राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान सर्वोपरि होता है।

Explanation:

Hope this is helpful for you please mark me and said thanks

Similar questions