राष्ट्रीय आय की दोहरी गणना से बचने के लिए कौन-सी विधि को अपनाया जाता है?
Answers
Answer:
किसी देश की उत्पादन व्यवस्था से अंतिम उपभोक्ता के हाथों में जाने वाली वस्तुओं या देश के पूँजीगत साधनों के विशुद्ध जोड़ को ही *राष्ट्रीय आय* कहते हैं। किसी देश के नागरिकों का सकल घरेलू एवं विदेशी आउटपुट सकल राष्ट्रीय आय कहलाता है।
राष्ट्रीय आय की परिभाषा -
किसी भी अर्थव्यवस्था में वस्तुओ और सेवाओ का प्रवाह , उत्पादन और उनमे होने वाली वृद्धि को राष्ट्रीय आय से जोड़ा जाता है
राष्ट्रीय आय की गणना निम्न विधि से करते है -
आय विधि – उत्पादन के कारकों के मिलने वाले प्रतिफल का योग
राष्ट्रीय आय के अध्ययन का आर्थिक सिद्धान्त में बहुत अधिक महत्व है । कोई भी उत्पादन, उत्पादन साधनों के सामूहिक सहयोग एवं संयोग के बिना असम्भव है । किसी देश के उत्पादन साधनों द्वारा किसी वर्ष में उत्पादित अन्तिम वस्तुओं तथा सेवाओं के भौतिक मूल्य को राष्ट्रीय आय कहते हैं ।
राष्ट्रीय आय, राष्ट्रीय लाभांश, राष्ट्रीय व्यय, राष्ट्रीय उत्पादन आदि शब्द एक-दूसरे के स्थान पर प्रयुक्त हो सकते हैं । राष्ट्रीय आय की सही गणना करने के लिए हम उत्पादन में प्रयोग किये जाने के कारण मशीनों तथा प्लाण्ट के मूल्य में हुई गिरावट तथा टूट-फूट को घटा देते हैं ।
please mark it as brain list answer