Social Sciences, asked by nauhwaryati, 7 months ago

राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में उघोगो का क्या योगदान है

Answers

Answered by binkumm5566
5

Explanation:

उद्योग राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि यह द्वितीयक क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिससे तृतीयक क्षेत्र बनाने में मदद मिलती है। किसी देश का निर्मित माल निर्यात किया जाता ह जो अर्थव्यवस्था के उत्पादन में मदद करता है।

Answered by atsats857
1

Explanation:

राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में उद्योग का योगदान है जितनी भी सामान एक राष्ट्र में 1 साल के अंदर पैदा होते हैं उन्हीं को जोड़कर हम राष्ट्र की जीडीपी निकालते हैं. अलग-अलग उद्योग को जो आ रहा है कि निर्मित वस्तुओं को देश और विदेश में बैठ जाता है जिनकी कुल गणना करके हम अपने हर साल की टोटल थोड़ा ध्यान बता पाते हैं

Similar questions