Hindi, asked by tusharsharma8099, 1 year ago

राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम की जानकारी

Answers

Answered by Anonymous
0

 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके), एक नवोन्मेषी और महत्वाकांक्षी पहल है, जिसमें बाल स्वास्थ्य जांच और प्रारंभिक हस्तक्षेप सेवाओं की परिकल्पना की गयी है। यह चिकित्सीय स्थितियों की प्रारंभिक पहचान और देखभाल तथा सहयोग एवं उपचार के बीच संबंध के लिए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण है। यह कार्यक्रम स्कूली स्वास्थ्य कार्यक्रम को शामिल करता है।

 

उद्देश्य– इसका उद्देश्य जन्म से लेकर अठारह (0 से 18) वर्ष तक के बच्‍चों में विशिष्ट रोग सहित 4डी अर्थात् चार प्रकार की परेशानियों के लिए शीघ्र पहचान और प्रारंभिक हस्तक्षेप करना है। इन चार परेशानियों में जन्‍म के समय जन्म दोष, बीमारी, कमी और विकलांगता सहित विकास में रूकावट की जांच शामिल है।  

 

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है, कि जन्म से लेकर छह वर्ष की आयु वर्ग के लिए प्रबंधन विशेषकर जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) पर किया जाता है जबकि छह से अठारह वर्ष की आयु वर्ग के लिए स्थितियों का प्रबंधन सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से किया जाता है। डीईआईसी दोनों आयु वर्ग के लिए रेफ़रल लिंक के रूप में भी कार्य करता है।

Answered by arnav134
0

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का लक्ष्य बच्चों के जन्म से लेकर 18 साल तक उनके जन्म जन्म दोष, कमियों, बीमारियों, विकास में होने वाले विलंब के साथ-साथ अशक्तता की समय से पहले पहचान तथा हस्तक्षेप करना है।

Similar questions