Music, asked by goma21935, 7 months ago

राष्ट्रीय गान का एक स्थाई और एक अंतरा लिखो

Answers

Answered by hanipatel06
2

जन - गण - मन अधिनायक जय हे

भारत भाग्य विधाता ।

पंजाब सिंध गुजरात मराठा

द्राविड़ उत्कल बंग ।

विंध्य हिमाचल यमुना गंगा,

उत्छल जलधी तरंग ।

तव शुभ नामे जागे,

तव शुभ आशीष मांगे;

गाने तव जय गाथा ।

जन गण मंलदायक जय हे,

भारत भाग्य विधाता ।

जय हे, जय हे,जय हे,

जय जय जय, जय हे ।।

जय हिन्द

PROUD TO BE A CITIZEN OF INDIA.

Answered by thanushajacinth
1

Answer:

Explanation:

वन्‍दे मातरम गीत बंकिम चन्‍द्र चटर्जी द्वारा संस्‍कृत में रचा गया है; यह स्‍वतंत्रता की लड़ाई में लोगों के लिए प्ररेणा का स्रोत था। इसका स्‍थान जन गण मन के बराबर है। इसे पहली बार 1896 में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के सत्र में गाया गया था। इसका पहला अंतरा इस प्रकार है:

दे मातरम्, वंदे मातरम्!

सुजलाम्, सुफलाम्, मलयज शीतलाम्,

शस्यश्यामलाम्, मातरम्!

वंदे मातरम्!

शुभ्रज्योत्सनाम् पुलकितयामिनीम्,

फुल्लकुसुमित द्रुमदल शोभिनीम्,

सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्,

सुखदाम् वरदाम्, मातरम्!

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्॥वं

मैं आपके सामने नतमस्‍तक होता हूं। ओ माता,

पानी से सींची, फलों से भरी,

दक्षिण की वायु के साथ शान्‍त,

कटाई की फसलों के साथ गहरा,

माता!

उसकी रातें चाँदनी की गरिमा में प्रफुल्लित हो रही है,

उसकी जमीन खिलते फूलों वाले वृक्षों से बहुत सुंदर ढकी हुई है,

हंसी की मिठास, वाणी की मिठास,

माता, वरदान देने वाली, आनंद देने वाली।

Similar questions