राष्ट्रीय कांग्रेस के 4 सूत्र
Answers
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) गठबंधन के मुद्दे पर अभी संभावनाएं तलाश रही है लेकिन अगर केवल राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन होता है तो वह कांग्रेस को दो से अधिक सीटें नहीं देगी. यह जानकारी सूत्रों ने दी. इस सिलसिले में एक बैठक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मंगलवार को हुई और इसमें वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह और सत्येन्द्र कुमार जैन ने हिस्सा लिया
Answer:
नई दिल्ली. दिल्ली कांग्रेस में सबुकुछ ठीक नहीं चलने की खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने मंगलवार की सुबह अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि इसके पीछे माकन ने स्वास्थ्य का हवाला दिया है. यह भी कहा जा रहा है कि वह इलाज कराने के लिए विदेश जा सकते हैं.
Advertising
Advertising
सूत्रों के अनुसार, माकन ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर अपनी स्थिति के बारे में बात की थी. हालांकि, बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अजय माकन ने इस्तीफा दिया हो. मई 2017 में निकाय चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद माकन ने इस्तीफे की पेशकश की थी. लेकिन, राहुल गांधी ने बात करके उनसे दोबार पद पर बने रहने की अपील की, जिसके बाद से वह इस पद पर बने हुए थे.