Hindi, asked by JARVISRISHI4867, 10 months ago

राष्ट्रीय खिलाड़ी के जीत पर बधाई पत्र लिखे

Answers

Answered by Anonymous
2

मित्र के राष्ट्रीय स्तर पर जीतने पर बधाई पत्र

मकान न° 34 ,

विकास नगर

दिल्ली।

विषय : मित्र की जीत पर बधाई पत्र

मेरे प्रिय राम ,

पिछले रविवार को तुम्हारा राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल का मैच था। मै और मेरा परिवार इस मैच के लिए बड़े उत्साहित थे। मेरे पूरे परिवार ने तुम्हारा मैच देखा और सबने तुम्हारे खेल की काफी तारीफ की। तुम वाकई में बहुत बढ़िया खेले। जब विपक्षी टीम 2 अंक से आगे थी तब तुमने बड़े विवेक से काम लिया और अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए पहले स्कोर बराबर किया और फिर अंत में 1 अंक से वो मैच जीत भी लिया। एक बार तो लगा कि तुम मैच हार जाओगे पर तुमने जो बाद खेल दिखाया उसने मैच का रुख ही बदल दिया। तुम्हारी इस जीत के लिए तुम्हे मेरे पूरे परिवार की तरफ से बहुत बहुत बधाई। आशा है कि तुम आगे चलकर भी ऐसे ही उचाईयो को छूते रहोगे और एक दिन देश का नाम रोशन करोगे। एक बार फिर बहुत सारी बधाई।

तुम्हारा मित्र

क.ख. ग

Answered by Anonymous
39

मित्र के राष्ट्रीय स्तर पर जीतने पर बधाई पत्र

मकान न°722,

विकास नगर

दिल्ली।

विषय : मित्र की जीत पर बधाई पत्र

मेरे प्रिय राम ,

पिछले रविवार को तुम्हारा राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल का मैच था। मै और मेरा परिवार इस मैच के लिए बड़े उत्साहित थे। मेरे पूरे परिवार ने तुम्हारा मैच देखा और सबने तुम्हारे खेल की काफी तारीफ की। तुम वाकई में बहुत बढ़िया खेले। जब विपक्षी टीम 2 अंक से आगे थी तब तुमने बड़े विवेक से काम लिया और अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए पहले स्कोर बराबर किया और फिर अंत में 1 अंक से वो मैच जीत भी लिया। एक बार तो लगा कि तुम मैच हार जाओगे पर तुमने जो बाद खेल दिखाया उसने मैच का रुख ही बदल दिया। तुम्हारी इस जीत के लिए तुम्हे मेरे पूरे परिवार की तरफ से बहुत बहुत बधाई। आशा है कि तुम आगे चलकर भी ऐसे ही उचाईयो को छूते रहोगे और एक दिन देश का नाम रोशन करोगे। एक बार फिर बहुत सारी बधाई।

तुम्हारा मित्र

क.ख. ग

Similar questions