Social Sciences, asked by Clara2675, 1 year ago

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत में कब (वर्ष) स्थापित हुआ था?
(A) 2000
(B) 1995
(C) 1993
(D) 1950

Answers

Answered by skyfall63
1

(C) 1993

Explanation:

  • भारत का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) 12 अक्टूबर, 1993 को स्थापित किया गया था। जिस क़ानून के तहत इसकी स्थापना की गई है वह मानव अधिकारों का संरक्षण अधिनियम (PHRA), 1993 है जो मानव अधिकारों के संरक्षण (संशोधन) अधिनियम द्वारा संशोधित है। 2006।
  • यह पेरिस के सिद्धांतों के अनुरूप है, अक्टूबर 1991 में पेरिस में आयोजित मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए राष्ट्रीय संस्थानों पर पहली अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में अपनाया गया, और इसके विनियम 48/134 द्वारा संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा समर्थन किया गया 20 दिसंबर, 1993।
  • एनएचआरसी मानव अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए भारत की चिंता का एक प्रतीक है।
  • PHRA की धारा 2 (1) (d) मानवाधिकारों को जीवन से संबंधित अधिकारों के रूप में परिभाषित करती है, स्वतंत्रता, समानता और संविधान द्वारा गारंटीकृत व्यक्ति की गरिमा या अंतर्राष्ट्रीय वाचाएं और भारत में अदालतों द्वारा प्रवर्तनीय।

To know more

National human rights commission of india function - Brainly.in

brainly.in/question/8868393

Similar questions