Art, asked by adwivedi2232, 7 months ago

राष्ट्रीय निर्माण में नारियों की अहम भूमिका निबंध​

Answers

Answered by MahakMehra1
1

राष्ट्रीय निर्माण में नारियों की अहम भूमिका को कभी अनदेखा नहीं किया जा सकता है। आजादी के समय से लेकर आज तक समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में महिलाओं ने पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सक्रिय सहभागिता निभाते हुए खुद को साबित किया है । यह बात नर्मदापुरम संभाग की संयोजिका सीमा चोरिया ने कही है। वे सिंधी सेवा भवन में बुधवार को राष्ट्र सेविका समूह की गोष्ठी को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा महिलाओं की शक्ति को कभी कम नहीं आंका जा सकता । एवरेस्ट फतह करने से लेकर अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली वह देश की सत्ता में सरकारी पर काबिज महिलाओं ने नारी शक्ति का गौरव बढ़ाया है ।

और बाकी जगह भी उन्होंने बहुत गौरव कमाया है राष्ट्रीय निर्माण में नारियों की अहम भूमिका है जैसे रानी लक्ष्मीबाई को देख सकते हैं, कल्पना चावला को देख सकते हैं । आदि ।।।।।।

hope it will help u plz mark me brainlist......and follow me plz.......

Similar questions