Hindi, asked by naraingarh1211, 5 months ago

राष्ट्रीय और राष्ट्रवाद से आप क्या समझते हैं आपके विचार में भारत एक राष्ट्र कब बना​

Answers

Answered by Anonymous
2

राष्ट्रवाद एक भावना है । राष्ट्रवाद अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम है । राष्ट्रवाद अपने राष्ट्र के भौगोलिक, सांस्कृतिक और समाज में रहनेवाले लोगों में प्रेम और एक्ता की भावना है । यह एक ऐसी भावना है जो पूरे विश्व में हर देश के लोगों में भावना के रूप में रहती है ऐसा माना जाता है कि इसका विकास आधुनिक विश्व में राजनीतिक पुनर्जागरण का परिणाम है । परंतु भावना अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम को पूर्व में भी दर्शाया गया है । संक्षेप में कहें तो, राष्ट्रवाद किसी विशेष भौगोलिक, सांस्कृतिक और सामाजिक तौर पर रहने वाले जनता के मध्य एक्ता की भावना है अर्थात् राष्ट्र के प्रति एक्ता की सोच है । राष्ट्रवादी भावना हमेशा लोगों में प्रेम और एक्ता का संचालक बनता है ।

मेरे विचार से भारत एक राष्ट्र / राष्ट्रवाद देश 15 अगस्त 1947 में बना ।

Similar questions